Skip to main content

दिनांक 10 जुलाई 2025, गुरु पूर्णिमाके पावन अवसरपर बिंदापुर स्थितसंत गाडगे जीमहाराज मंदिर मेंश्री आशीष सूदजी, दिल्ली केगृह, बिजली औरशिक्षा मंत्री जीने दर्शन करआशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात, धोबी समाज द्वाराआयोजित समारोह मेंमुख्य रूप से उपस्थित रहकर अपनेविचार व्यक्त करनेका सौभाग्य प्राप्तहुआ ।

संत गाडगे बाबाद्वारा समाज सुधार, स्वच्छता एवं सामाजिकसमरसता के लिए दिया गयासंदेश आज भी सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्रोतबना हुआ है। प्रोग्राम की अध्यक्षताडॉ जीडी दिवाकर, अध्यक्ष, संत गाडगेमिशन द्वारा कियागया l