Skip to main content

संत गाडगे मिशन के तत्वाव धान में आज दिनांक 23 फरबरी 2025 को स्वच्छता मिशन के जनक,महामानव, राष्ट संत एवम् शिक्षा के अग्रदूत, समाज सुधारक, 
संत गाडगे जी महाराज का जन्म दिवस समारोह संत गाडगे मन्दिर परिसर, पाकेट 4, बिंदापुर, उत्तम नगर, नई दिल्ली में बड़े धूम धाम से मनाया गया। 

समारोह की अध्यक्षता डॉ जी डी दिवाकर, अध्यक्ष, संत गाडगे मिशन ने की। इस समारोह में श्री प्रेम चौहान, विधायक, इस समारोह में मुख्य अतिथि, श्री दोलत पवार, निगम पार्षद एवम् श्री देश राज राघव, पार्षद विशिष्ट अतिथि थे। मंच का सफल संचालन डॉ आर सी मथुरिया, महासचिव ने किया। 

वक्ताओं ने अपने विचारों के द्वारा संत जी के जीवन परिचय, उनके कार्यों तथा संघर्ष के विषय में विस्तार से चर्चा की, तथा आज के समय में संत जी के विचारों की आवश्यकता पर जोर दिया गया।