संत गाडगे मिशन (पंजी.)
बिंदापुर, उत्तमनगर, नई दिल्ली- 110 059
आवश्यक सूचना
विषय : संत गाडगे मिशन की कार्य कारिणी के चुनाव के संबंध में l
संत गाडगे मिशन की जन सभा
दिनांक : 12 जुलाई, 2025
समय : 10.30 AM
स्थान : संत गाडगे मन्दिर परिसर, जे जे कालोनी, बिंदापुर, उत्तम नगर, नई दिल्ली -110059
आदर्णीय साथियों
आप सभी को अवगत कराना है कि संत गाडगे मिशन की वर्तमान कार्य कारिणी की प्रस्तावित अवधी पूर्ण हो चुकी है l दिनांक 03/05/2025 को आयोजित संत गाडगे मिशन की कार्यकारिणी बैठक में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर उपर लिखित दिनांक, समय एवम् स्थान पर एक मिशन की जन सभा का आयोजन किया गया है जिसमें मिशन की वर्तमान कार्य कारिणी को भंग करके नई कार्य कारिणी का चुनाव किया जाएगा l
कार्यकारिणी पदाधिकारी गण जिनका चुनाव होना है
अध्यक्ष : 1
उपाध्यक्ष : 2
महासचिव : 1
कोषाध्यक्ष : 1
सहसचिव : 2
प्रचार सचिव : 2
मीडिया प्रभारी : 1
मुख्य सलाहकार : 1
मनोनीत पद
चेयरमैन : 1
उप चेयरमैन : 1
कारकारी अध्यक्ष :1
सलाहकार : 2
कार कारिणी सदस्य
15+5 (20)
अतः मिशन के सभी पदाधिकारियों एवम् सदस्यों से अनुरोध किया जाता है कि समय से पहुँच कर चुनाव प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा अपने बहुमुल्य सुझावों से अवगत कराएं l
नोट : समाज के वह साथी जो संत गाडगे जी महाराज एवम् बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी की विचार धारा में विश्वास रखते हैं तथा अभी तक मिशन के सदस्य नहीं बनें है, वे भी इस बैठक में मिशन के सदस्य बनें तथा मिशन के प्रचार एवम् प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं l
धन्यवाद
डॉ आर सी मथुरिया
महासचिव
संत गाडगे मिशन