9 March 2025
संत गाडगे मिशन के तत्वावधान में डॉ अंबेडकर समिति, राज नगर के सहयोग से आज दिनांक 9 मार्च, 2025 को स्वच्छता मिशन के जनक,महामानव, राष्ट संत एवम् शिक्षा के अग्रदूत, समाज सुधारक, संत गाडगे जी महाराज का 150 वां जन्म दिवस समारोह डॉ अंबेडकर भवन, राज नगर, पार्ट,नई दिल्ली में बड़े धूम धाम से मनाया गया।
इस समारोह में डॉ देशराज एवम् उनके अन्य साथियों ने डॉ अंबेडकर समिति के तहत महत्व पूर्ण भूमिका निभाई। संत गाडगे मिशन से डॉ जी डी दिवाकर , अध्यक्ष, हरीश चंद्र कारकारी अध्यक्ष, डॉ आर सी मथुरिया,महासचिव, नरेश कुमार करण, कोषाध्यक्ष, राकेश कुमार गुड्डू, उपाध्यक्ष, एन पी सिंह एवम् राजेंद्र सिंह, सयुक्त सचिव, बाबूराम, किशन तँवर, राजू दिवाकर, हीरालाल इत्यादि प्रमुख थे।
वक्ताओं ने अपने विचारों के द्वारा संत जी के जीवन परिचय, उनके कार्यों तथा संघर्ष के विषय में विस्तार से चर्चा की, तथा आज के समय में संत जी के विचारों की आवश्यकता पर जोर दिया गया तथा विभिन्न जातियों में बटें बहुजन समाज में आपस में भाई चारा बनाकर एक मंच पर आने के लिए जोर दिया गया ।